सूरत। लॉक डाउन के दौरान भले लोग घरों में हैै, व्यापार, व्यवसाय बंद है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे है। इस दौरान डर्मोटिलोजिस्ट डॉ. जगदीश सखिया ने भी चमड़ी की बीमारी के मरीजों के लिए निशुल्क टेलीडरमेटोलॉजी सेवा शुरू की है। वीडियो कंसल्टिंग के साथ ही वह मरीज को जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दे रहे है। डॉ. जगदीश सखियां ने बताया कि हर महीने करीब नए एक लाख चमड़ी की बीमारी से पीड़ित मरीज आते है। फिलहाल लॉक डाउन के कारण चमड़ी की बीमारी का उपचार करने वाले ज्यादातर क्लीनिक बंद है, ऐसे में मरीजों को मुश्किल ना हो और समय पर उन्हें उपचार मिले इसलिए सखिया स्किन क्लीनिक की ओर से निशुल्क सेवा शुरू की गई है। लॉक डाउन के दौरान चमड़ी की बीमारी से पीड़ित कोई भी मरीज संपर्क नंबर पर संपर्क करेगा उसकी बीमारी का निदान कर जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दी जाएगी। निशुल्क मार्गदर्शन के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे 1800120070000
लॉक डाउन के दौरान चमड़ी के मरीजों के लिए निशुल्क टेलीडरमेटोलॉजी सेवा
Hindi
बिज़नस
लाइफस्टाइल
ध वेडिंग म्युजियम के लोन्च के साथ लोकडाउन में नए वर्च्युअल वर्ल्ड के दरवाजे खुले
प्रोक्रिएट ब्रान्ड्स एन्ड इवेन्ट्स द्वारा 18 मई, 2020 के रोज इन्टरनेशनल म्युजियम डे के अवसर पर पेज लोन्च किया सूरत : हमारी संस्कृति मुश्किल समय में बाहर लाने का मार्ग बता रही है और मानवी होने की महत्वता समजाती है। वर्च्यअल विश्व ने लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के साथ-साथ हमें मनोरंजन, […]
Read More
Business
Hindi
PPE Kit के लिए वरदान बनी गारमेंट कटिंग मशीन
सूरत, गुजरात : FASHIONOVA, जिसे इसी साल भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की मान्यता प्राप्त हुई, अपने अथक प्रयासों से भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र सूरत में पहली गारमेंट कटिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई है सर्वव्यापी महामारी के दौरान यह मशीन प्रतिदिन 3000 PPE Kit का उत्पादन करने में सहयोग प्रदान कर रही है तथा […]
Read More
Hindi
Press Release
पशुओं के लिए व्यवस्था करने की मांग
सूरत,गुजरात : शहर में कई संस्थाएं कार्य कर रही है। पशु भी आपने समाज का एक हिस्सा है। हाल के समय में पशुओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना के चलते लोग घर में बैठे हुए ।पंछी पक्षों के लिए अपना गुजारा चलाना मुश्किल है। सामाजिक कार्यकर्ता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य […]
Read More
Comments are closed.